बरेली । विश्व जागृति मिशन महिला मंडल बरेली ने एक होटल राजेंद्र नगर में महिलाओं ने सोलह सिंगार में तीज कार्यक्रम धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तीज क्वीन का खिताब बंदना अग्रवाल को मिला । द्वितीय पुरस्कार कंचन अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार विजेता रीना अग्रवाल रही । मेहंदी एवं बेस्ट परफॉर्मेंस के पुरस्कार रश्मि अग्रवाल, गीता जोशी एवं दीपा त्रिपाठी को मिला । सरप्राइज गेम में सविता अरोड़ा, रेनू मिश्रा, गीतेश गुप्ता, सुमित्रा गंगवार को मिला । 1 मिनट गेम में सुषमा गुप्ता, मनीषा मेहरा, अनुराधा खंडेलवाल विजेता रही । पुरस्कार वितरण महिला प्रधान ममता गर्ग ने किया । संरक्षक सविता अरोड़ा ने सभी बहनों को तीज की शुभकामनाए दी । कार्यक्रम में रेनू वार्ष्णेय, निरेश महेश्वरी, सुधा अग्रवाल, ललिता अनेजा रेनू सूरी, उमा रेलन ने सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन मंजू गोयल के द्वारा किया गया ।