बरेली। सुबह टहलने के लिए घर से निकले एक व्यक्ति को रास्ते में मिले मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बातचीत में उलझा कर सोने की अंगूठी लूट ली और फरार हो गए। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गणेश नगर स्थित सिठौरा मार्ग पर गली नंबर 2 के रहने वाले हुलासीराम ने थाने में शिकायत करते ही बताया कि आज सुबह वह रोजाना की तरह टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे वापस लौटते समय 84 घंटा मंदिर के पास उनका दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रोक लिया एक ने दूसरे युवकों को फोन पर गौरव और अनुज कहकर आवाज लगाई और इसी दौरान उन्होंने उनको भी रास्ते में रोका और बातचीत करने लगे बातचीत के दौरान ही उन्होंने उनके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल ली और मोटरसाइकिल पर अंगूठी लेकर चौपाल मार्ग की तरफ फरार हो गए उनके जाने के बाद हुलाशी राम को अपने हाथ से अंगूठी निकालने का एहसास हुआ लेकिन तब तक अंगूठी लूटने वाले फरार हो चुके थे हुलासी राम ने घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।