कांग्रेस ने विनेश फोगाट मामले में कलेक्ट्रेट पर धरना,प्रदर्शन किया, नारबाजी
बदायूँ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अविनाश पांडे एव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर सरकार विरोधी नारेबाजी करके धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद्र कश्यप व प्रदेश सचिव अजित यादव मौजूद रहे ।धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में क्वालिफाई हुईं. इसमें भाजपा सरकार द्वारा किये गए षडयंत्र की बू आ रही है क्योकि पूर्व में इस भाजपा सरकार के काले और बलात्कारी सिस्टम के खिलाफ आवाज़ उठाई जिसकी सजा आज उन्हें इस तरह दी गयी तथा खिलाड़ी के खेलने से पहले उसका वजन टोला जाता है जिसके बाद वो मैच खेलता है जिसमे विनेश फोगाट ने जीत हासिल की जिसमे हमारी खिलाड़ी को मेडल मिलना चाहिए उन्होंने कहा जो खिलाड़ी 7 अगस्त 2024 को तीन राउंड कुश्ती लड़ने के बाद अगर वो फाइनल वो तक पहुंच सकती हैं तो फाइनल से ठीक पहले ऐसा क्या हुआ कि उनका 100 ग्राम वजन बढ़ गया, ये आज से नहीं शुरू से तय है कि एक खिलाड़ी का दायित्व ओलंपिक मैनेजमेंट टीम का होता है। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप व प्रदेश सचिव अजित यादव ने कहा आप खिलाड़ी को नहीं दोष दे सकते. आपने मैनेजर को भी परफॉर्म करना होगा, तो वो किसके हैं सरकार के हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ट्वीट के माध्यम से अपनी जिम्मेदारी को नकार नहीं सकते. ये पूरी तरह से भारत सरकार की असफलता है इस अवसर पर महिला कांग्रेस महासचिव सुनीता सिंह ने कहा ये सच में अजीब है कि विजेता बनने से पहले उनका वजन ठीक था और बाद में बढ़ गया क्या भारतीय ओलंपिक प्रबंधन को पता नहीं था कि एक रात में उनका वजन बढ़ गया है हम उन नियमों और विनियमों का सम्मान करें जिनके तहत उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है, लेकिन यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर, गौरव सिंह राठौर व जिला महासचिव इगलास हुसैन ,पूर्व पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति ने कहा कि हम कामग्रेसजन इसकी जांच की मांग करते है एव दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में कभी भी ऐसे और देशभक्त और देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी के साथ ऐसा हो इस अवसर पर संचालन जिला सोशल आउटरीच कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति ने किया इस अवसर पर एससीएसटी विभाग अध्यक्ष मुनेंद्र कन्नौजिया ने भी विचार व्यक्त किये धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से वीरपाल सिंह यादव, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, राजवीर, असद टिंकू, राजेश, उमेश, बख्तियार, दिनेश गौड़, अकील अहमद, रफत अली, सत्तार, श्याम सिंह, सुभाष, मुकेश, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।




















































































