बरेली । वार्ड 46 गांधीपुरम की गायत्री नगर (पहाड़ी कॉलोनी) के निवासी प्रकाश बाबू शर्मा ने अपने भवन के कर से संबंधित विसंगतियों हेतु एक आपत्ति 9 जुलाई को नगर निगम के जोनल कार्यालय चार में दर्ज कराई थी। जिसका निस्तारण 25 जुलाई को कर निरीक्षक के द्वारा हो गया था, और फाइनल रिपोर्ट डिस्पैच का काम देख रही नीतू शर्मा को वापस भेज दी गई थी, किंतु काफी समय बीत जाने के बाद साइट पर शर्मा जी का संशोधित बिल नहीं चढ़ा, तो वो जोनल कार्यालय गए, और एक सप्ताह तक चक्कर लगाने के दौरान उन्हे आश्वाशन दिया गया की आज कल में समस्या का निदान हो जायेगा, हार कर उन्होंने कर समस्या को ले कर संघर्षशील रहे युवा नेता सौरभ जैन को ले कर वो निगम के मुख्य कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें पता चला की उनकी फाइल वहा पहुंची ही नहीं है, खो गई है, तो सौरभ जैन ने नगर आयुक्त के न मिलने पर शिकायती पत्र नगर आयुक्त कार्यालय में दिया तथा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से मिल कर इस प्रकार की अव्यवस्था हेतु आपत्ति उनसे की है। जिस पर सौरभ जैन ने कहा की शहर के जागरूक नागरिक अपना बिल जमा कराना चाहते हैं, पर उन्हे इस प्रकार की अव्यवस्था से दो चार होना पड़ रहा है। वार्डो में कैंप लगा कर समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए।