बरेली। भुता थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंडांडा निवासी पेट्रोल पम्प के सेल्समैन जितेंद्र सिंह 26 वर्षीय सोमवार जिओ पेट्रोल पंप पर ड्यूटी करने गये युवक का शव ग्राम कंजा के पास रोड किनारे एक पानी भरे प्लाट में मंगलवार सुबह पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच कर देखा जितेंद्र का शव पड़ा हुआ था। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की हत्या है या हादसा। परिजनों ने अभी किसी के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंडांडा निवासी वीरेश सिंह ने बताया कि मेरा बेटा जितेंद्र सिंह 26 वर्षीय बीसलपुर के ग्राम रसूला मोहम्मदपुर कंजा के पास जिओ पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था। सोमवार सुबह 10:00 बजे अपनी ड्यूटी करने पेट्रोल पंप पर गया था। देर रात में वापस नहीं आया तो पेट्रोल पंप पर फोन करके बात की तो पता लगा कि वह यहां से 6:00 बजे ड्यूटी करके मैनेजर नितिन के साथ चला गया है। जब मैनेजर से बात की तो उसने बताया कि अठायन शराब भट्टी पर शराब पीने लगा मैं वहां से चला आया। तभी हम लोगों ने इसकी तलाश रात में खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला बाद में रात्रि में 12:00 बजे चौकी इंचार्ज कुआ डांडा को भी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने भी कोई खास तवज्जो नहीं दी। सुबह जब ग्रामीणों ने ग्राम कंजा के कुआं डंडा बीच सड़क किनारे एक पानी भरे प्लाट में इसका शव पड़ा देखा। इसकी सूचना हम परिवारजनों को मिली सूचना पर जाकर देखा तो एक साइड में मोटरसाइकिल पड़ी थी और यह मुंह के सिर पानी में पड़ा था। पानी से निकला तो इसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था।और चोटें भी थी। जिससे आशंका है कि कि मेरे बेटे जितेंद्र की हत्या की गई। तथा परिजन मैनेजर पर भी हत्या की आशंका जता रहे है। मृतक दो भाई चार बहिन हैं। मृतक का बड़ा भाई लखनऊ में वकालत करता है। तथा पिता कृषि का कार्य करते हैं। मृतक की पत्नी प्रांचल व एक साल का एक बेटा है। अचानक हुई मृत्यु पर परिवार में भारी कोहराम मचा है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने अभी किसी के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की हत्या या हादसा।