बरेली। शाम को घूमने जा रहे पति को पत्नी ने सिर में सिल का बटना मार कर पति को घायल कर दिया पति ने थाना इज्जत नगर में पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना नवाबगंज क्षेत्र गांव मुझेना संतोष निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रामचंद्र ने बताया मेरी शादी 4 महीने पहले तुला शेरपुर थाना इज्जत नगर क्षेत्र की रहने वाली शिवानी से हुई है शादी के 1 महीने के बाद से पत्नी अपने मायके तुला शेरपुर में रहने लगी साथ में मैं भी रहता हूं सोमवार की शाम को मैं खाना खाने के बाद बाहर टहलने के लिए निकला था तभी पत्नी बोली बाहर नहीं जाओगे तुम अपने गांव भाग जाओगे इसी बात को लेकर झगड़ा करने लगी मैंने मना किया पत्नी ने सिल का बटना उठाकर मेरे सिर में मार दिया और मैं घायल हो गया घायल ने थाना इज्जत नगर पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजा।