बरेली । पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में गृह कर के बिलो के संशोधन में देरी, व आवासीय घरों में शटर लगे होने पर उसे व्यवसायिक मानकर बिल भेजने पर नगर निगम पहुंचे। पार्षद राजेश अग्रवाल मुख्य निर्धारण अधिकारी से बोले की शटर को कैसे आप आधार बना सकते हो अगर उसमें कुछ उसमें व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो रही है राजेश अग्रवाल ने शिकायत की की 85 साल के बुजुर्ग ने आवासिय को व्यवसायिक पर आपत्ति लगाई और निगम से सर्वे भी हुआ उसके बाद भी व्यवसायिक का बिल भेज दिया गया इस पर मुख्य निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा बोले भविष्य में इस प्रकार नहीं होगा और जो समस्या आई है उसका समाधान किया जाएगा राजेश अग्रवाल के साथ जीएस भिंडर, संजय आनंद, गोहर अली, शिवनाथ चौबे, अरुण शर्मा, महेश यादव, नरेश पाल, मनजीत मरवाह, विजय भाटिया, सुमन मेहरा, राजेश भाटिया, नासिर अली, अरविंद अग्रवाल, श्याम कुमार यादव, अवधेश दुबे, नावेद बेग, संजय कंडारी, राजीव शांत आदि प्रमुख लोग थे।