बदायू। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(शर्मा गुट)पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर संघर्ष के द्वितीय चरण में 9 अगस्त को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय मांगपत्र ज्ञापन प्रस्तुत करेगा।संगठन के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह यादव के अनुसार वाइक रैली श्रीकृष्ण इंटर कालेज बदायूँ से प्रारम्भ होकर इंदिरा चौक होते जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देकर सम्पन्न होगी। रैली को सफल बनाने के लिए आज संगठन के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह यादव,जिला मंत्री आलोक पाठक राजकुमार शर्मा,श्यामलाल शाक्य ने क्षेत्र के मदन लाल इंटर कालेज बिसौली, सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया, त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज आसफपुर,ग्राम समाज इंटर कालेज बैरमई-वुजर्ग आदि कालेजों में भृमण कर शिक्षकों से उनकी समस्याओं के विषय पर चर्चा की तथा 9 अगस्त की प्रस्तावित वाइक रैली में प्रतिभाग करने की अपील की।