बिल्सी। शासन के आदेश के बाद शराब की दुकानें खुलते ही ग्राहकों की लंबी लाइन शराब प्रतिष्ठानों के सामने लग गई। महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन के बीच बुधवार को अचानक शराब की दुकानें खोल दी गई। शराब की दुकानें खुली तो लोगों की भीड़ लग गई। नगर की सभी दुकानों पर शराब खरीदने वालों की लंबी लाइन देखी गई। ग्यारह दिन के बाद बुधवार को शराब की दुकानें शासन के आदेश पर खोल दी गई। दुकानों का खुलना हुआ और लोग शराब खरीदने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते शराब की दुकानों पर भीड़ लग गई। देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भीड़ के कारण कुछ ही देर में लाइन लग गई। मदिरा प्रेमी सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं बल्कि दो-चार दिनों के लिए शराब का कोटा पूरा करना चाह रहे थे। जिसके चलते एक-एक व्यक्ति ने कई-कई बोतले खरीद ली। ज्ञात रहे कि लॉकडाउन लगने के साथ ही शराब की दुकानें भी बंद हो गई थी। जिस कारण शराब प्रेमी अपनी तलब बुझाने के लिए इधर उधर से भी शराब का जुगाड़ करने में लगे हुए थे। अचानक बुधवार को शराब की दुकानें खुल गई तो भीड़ उमड़ पड़ी।