बरेली। मोहल्ला सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत मोड़ पर एक ट्रासफार्मर सड़क किनारे लगा गया है और ज़ंकखाया ट्रासफार्मर के खम्बे नीचे से गल चुका है,आसपास के दुकानदारों का कहना है कि यह ट्रासफार्मर काफी समय से बंद है यहाँ सड़क भी तंग हैं ट्रासफार्मर भी सड़क की दो फीट की जगह लिये हुए है,ज़ंकखाया ट्रासफार्मर और जर्जर खम्बा कभी गिर सकता है,29,30,31 अगस्त को उर्से रज़वी भी मनाया जाना है दरगाह आला हजरत पर देश विदेश के लाखों ज़ायरीन की भीड़ हाज़री के लिये आती है कोई अप्रिये घटना ज़ंकखाया ट्रासफार्मर से न हो इसके मद्देनजर पहले ही यहाँ से ट्रासफार्मर और जर्जर खम्बो को यहाँ से हटाने की ज़रूरत है वैसे भी यह ट्रासफार्मर काफ़ी समय से बंद है इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि जब ट्रासफार्मर बन्द है तो उसके यहाँ से हटाना चाहिये ताकि राहगीरों, ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ ज़ायरीन को भी चलने के लिये जगह मिल सके।