बरेली। कुछ असामाजिक तत्वों ने किसान एकता संघ जिला रामपुर के जिला सचिव शाहाबाद निवासी जहीन खान के ऊपर अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी जानकारी मिलने पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री किसान नेता डॉ रवि नागर आज जिला अस्पताल रामपुर पहुंचे। किसान एकता संघ रामपुर के जिला सचिव जहीन खान एवं उनके परिवार से मिले और भरोसा दिलाया की इस दुःख घड़ी में किसान एकता संघ आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी जिससे आगे से कोई इस तरीके का दुसाहस करने की कोशिश ना कर सके। साथ में युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, बरेली के मंडल अध्यक्ष बोहरनलाल गुर्जर, मंडल प्रभारी मुरादाबाद आसिफ मौलाना साहब, रामपुर जिले के अध्यक्ष शमीम परवाज , सन्नू भाई, लखपत सिंह यादव, वीरेश भगत , सहित दर्जनों पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।