बिल्सी। आज बुधवार की दोपहर बिसौली-बिल्सी मार्ग स्थित गांव बैरमई बुजुर्ग के निकट एक बाइक बचाने के चक्कर में मारुति कार अनियंत्रित होकर तेज गति के साथ खाई में पलट गई। जिससे चालक समेत सवार लोग घायल हो गए। जिनका उपचार नगर के एक निजी डाक्टर के यहां चल रहा है। जहां सभी की हालत ठीक बताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कि मैनपुरी जिले थाना करैना के गांव गोकिलपुर निवासी चालक कुंवरपाल पुत्र श्यामसिंह ने बताया कि वह गांव के वीकेश कुमार, पंकज कुमार, अवनीश कुमार और एक महिला साथ मारुति कार से बिसौली किसी वैध के पास गुर्दे की पथरी निकलवाने के लिए जा रहे थे। तभी बिलौली-बिल्सी के मध्य गांव बैरमई बुजुर्ग के निकट जैसे ही उनकी कार पंहुची तो गोपाल बाबू के ईट-भट्टे के पास सामने से तेज गति से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनिंयत्रित होकर तेज गति के साथ सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिसमें सवार सभी पांच लोगों को मामूली तौर पर घायल हो गए। तभी मौके पर जमा हुए लोगों ने सभी घायलों को ई-रिक्शा के माघ्यम से बिल्सी नगर के एक निजी डाकटर के यहां इलाज के लिए भेजा। जहां सभी की हालत ठीक बताई जा रही है।