सहसवान। पांच दिन पूर्व दो पक्षों के बीच रंजिश के चलते हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के 10 आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा तरमीम कर शेष आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि सात मई की शाम क्षेत्र के गांव बाजपुर में दो पक्षों के बीच रंजिश के चलते मारपीट हुई थी। मारपीट में दोनों ओर से छह लोग घायल हुए थे। गुलजार पक्ष के रेहान (25) पुत्र दिलशाद की हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे इलाज के लिए अलीगढ ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के गुलजार की ओर से जाने आलम, सलमान, भूरा, चमन, युसुफ, इकबाल, अलाउद्दीन, शाहिद और दूसरे पक्ष के जाने आलम की ओर से फकरे आलम, गुलजार अहमद, मोहम्मद आलम, मुकद्दिस, बच्चन, दिलदार, जुनेद, सरफराज और जुल्फिकार के खिलाफ बलवा और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इन मुकद्दमों के 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार सुबह करीब छह बजे अलीगढ में इलाज के दौरान रेहान की मौत हो गई। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि हत्या की धाराओं में मुकदमा तरमीम कर शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है।