सहसवान।कोतवाली में एसडीएम सीओ की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक, ईद पर केवल पांच लोगों को ही नमाज पड़ने की मिली इजाजत अंतिम संस्कार मे बीस लोग शामिल हो सकते है ।बुधवार को कोतवाली परिसर मे एसडीएम ज्योति शर्मा सीओ प्रेम कुमार थापा की अध्यक्षता मे ईद की नमाज को लेकर मस्जिद के ईमामों बार्ड मेंबरो और समाज के मोजजिज लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन कोतवाल पंकज लवानिया ने किया एसडीएम सीओ ने ईद की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की ईद की नमाज ईदगाह मे अदा न करे मस्जिदों मे केवल पाँच लोग ही नमाज अदा करे सर्वाजनिक स्थानो पर भीड़ न लगाएँ सामाजिक दूरी का पालन करें बार बार साबुन से अपने हाथो को साफ करते रहे इसी के साथ ही अंतिम संस्कार मे केबल बीस लोग ही शामिल हो सकते है ।दोनों अधिकारियों ने ईद की नमाज घरों मे ही अदा करने अपील के साथ ही कहा कि सहसवान एक घनी आबादी वाला कस्बा है अगर ये महामारी फेली तो रोकना मुश्किल हो जाएगा इस माहामारी की चेन तोड़ना जरूरी है सामाजिक दूरी बनाए रखे मास्क का प्रयोग के साथ साथ नियमो का पालन करे तभी हम इस महामारी से जीत सकते है । पुलिस ने मस्जिद के इमामों और समाज के प्रबुद्ध लोगों को मीटिंग मे बुलाया था। कोतवाल पंकज लवानिया ने कहा कि जुमा अलविदा की नमाज तरह ईद पर भी मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत है। इमामों से समाज के लोगों से घरो मे ही नमाज पढ़ने की अपील करने की कहा गया साथ ही मौलानाओ से अपील की गई की मस्जिदों से ऐलान करदे की ईद की नमाज ईदगाह अदा नहीं की जाएगी मस्जिदों मे केवल पाँच लोग ही नमाज अदा कर सकते है । कोतवाली क्षेत्र के समस्त इमाम और मौलवियों एवं इमामो को शासन से प्राप्त कोविड-19 की गाइड लाइन से अवगत कराया गया । मस्जिदों मैं केवल पाँच ही व्यक्ति नमाज अदा करेंगे कहीं भी अनावश्यक रूप से नहीं घूमेंगे मास्क पहने सैनिटाइज लगाएं और कॉविड 19 के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करें ।