बरेली। जुलूस-ए-मोहम्मदी के मौके पर पिछले बार 2023 में अन्जुमन खुद्दाम रसूल और पुराने से निकलने वाली अन्जुमन ने डीजे साउंड सिस्टम जुलूस में लाने पर पाबन्दी लगाई थी और ऐलान किया था जो अन्जुमन बिना डीजे के जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होगी उनको उमराह यात्रा कूपन दिया जाएगा आज उसी ऐलान के मद्देनजर कुरा का आयोजन दरगाह आला हजरत के प्रशासनिक अधिकारी हाजी जावेद खान के कार्यालय बिहारीपुर करोलान पर किया गया, कुरा कूपन पर्ची का नम्बर नम्बर 1168 है जिस अन्जुमन के पास इसी नम्बर की सेम पर्ची होगी उसको उमराह पर भेजा जाएगा,1168 नम्बर की पर्ची वाले भग्यशाली विजेता को अन्जुमन खुद्दाम ए रसूल के सचिव शान अहमद रज़ा से या फिर बिहारकलां के हाफिज मुशाहिद रज़ा से सम्पर्क करें। कूपन की पर्ची हाजी जावेद खान ने निकाली।कुरंदाज़ी के मौके पर शान अहमद रज़ा,हाजी जावेद खान,हाफिज मुशाहिद रज़ा,आसिम हुसैन क़ादरी,अमान खान आदि मौजूद रहे।