बरेली। थाना भोजीपुरा के मवई मुड़िया निवासी मुलायम सिंह पुत्र रामस्वरूप ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री परमिता की शादी 3 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार थाना बिशारात गंज क्षेत्र के ग्राम अखा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र नरसिंह के साथ लगभग 5 लाख खर्च करके की थी जिसमें एक लाख नगद मोटरसाइकिल सहित तमाम घरेलू सुविधा का सामान दिया था काफी समय तक किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई परंतु कुछ समय पहले से ससुराल वाले पीड़ित पुत्री को कम दहेज का ताना देते हुए चार लाख नगद की मांग करने लगे पर प्रार्थी ने बताया कि उनका दामाद पुष्पेन्द्र टैन्ट की दुकान पर काम करता है और पैसा मांग कर अपनी टैन्ट की दुकान खोलने की बात कह रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति सास जेठानी आदि के कहने पर रोजाना शराब पीकर मारपीट करता है। जबकि मायके वाले कई बार ससुराल वालों को समझा चुके हैं इस उत्पीड़न के दौरान ही पीड़िता ने दो बच्चो को जन्म दिया, 27 जुलाई को सबने एक राय होकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की जिसके चलते आसपड़ोस के लोगों ने बचाया और मायके में सूचना दी। 28 जुलाई को मायके से पहुँचे लोगों ने काफी समझाया पर आरोपी बाज नहीं आए और मात्र पहने हुए कपड़ो में बच्चों सहित घर से निकाल दिया। बिना चार लाख लिए रखने को इनकार कर दिया। महिला ने एसएसपी को शिकायत करते आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।