नई दिल्ली। सपा सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए ट्रैन चलाने तथा बदायूं के उझानी से सहसवान होते हुए बबराला जनपद संभल के लिए नई रेलवे लाइन बनाये जाने की मांग को जोरदार तरीके से सदन में रखा l उन्होंने संसद में कहा बदायूं रेलवे स्टेशन से कोई भी मेल/पैसेन्जर गाडी न होने के कारण औधोगिक इकाइयों में कार्यरत लोगों को आवागम हेतु असुविधा का सामना करना पड़ता है एवं रोजगार तथा शिक्षा को लेकर हजारों की संख्या में लोग यहां से प्रतिदिन लखनऊ तथा दिल्ली को जाते है। बदायूं रेलवे स्टेशन से कोई भी मेल/पैसेन्जर गाडी, बदायूँ से लखनऊ तथा बदायूँ से दिल्ली तक की नही जाने के कारण आम जनता को नित नई-नई समस्याओं को सामना करना पडता है।