बरेली। थाना किला के मोहल्ला बाकरगंज हुसैन बाग के रहने वाले नईम अहमद पुत्र नसीम अहमद ने एसएसपी से शिकायत की है कि किले का रहने वाला एक सूदखोर जिसका नाम विक्की वाल्मीकि है उसने उसका जीना हराम कर दिया है काफी रकम देने के बाद भी वह और रकम बता कर धमका रहा है । नईम अहमद ने बताया कि वह किराए का टेंपो लेकर चलाता है अवश्य अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसके बेटे की बहुत तबीयत खराब हो गई थी इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो उसने 3 साल पहले विक्की वाल्मीकि पुत्र अनोखे ठेकेदार निवासी बाल्मीकि बस्ती बाकरगंज थाना किला से 40 हजार रूपए 10% ब्याज की दर से उधार लिए थे जिसका 4 हजार प्रति माह देना तय हुआ था हर माह विक्की को समय से पैसे देता रहा और बीच-बीच में कभी 10 हजार कभी 6 हजार की रकम देकर कर्ज उतारने की कोशिश करता रहा विक्की वाल्मीकि पेनल्टी के नाम पर उसे अवैध वसूली करता रहा है और विक्की उस पर 60 हजार का बकाया निकाल रहा है विक्की अक्सर मोबाइल पर गंदी-गंदी गालियां देता है और जान से मारने की धमकी और घर से बच्चे उठाने की धमकी देता है रास्ते में रोककर कई बार पैसे छिन चुका है विक्की के डर से नईम के परिवार का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है उसने एसएसपी से सूदखोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर निजात दिलाने की मांग की है।