बरेली । थाना सिरौली क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला प्यास निवासी अनिल पुत्र प्रेम ने बताया उसके तहेरे भाई से मकान पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है। अनिल ने बताया मेरे मकान पर ताऊ सोहनलाल कब्जा करना चाहते है शनिवार की शाम को प्रेम और सोहनलाल दोनो भाईयो में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी थोड़ी देर बाद कहांसुनी हो गई। अनिल अपने पिता प्रेम को पकड़ कर घर में ले आया उसके बाद सोहनलाल उनके लड़के तारा ,रामू , मोनी, मनोज, लक्ष्मी, सोहनलाल, बुद्धोदेवी , गोवर्धन ,विपिन सभी लोगो ने लाठी ,डंडा ,लोहे के पाइप लेकर आए हमला कर दिया जिसमें वीरेंद्र ,अनिल , सूरज पुत्र प्रेम , मुन्नी देवी पत्नी प्रेम पर हमला कर दिया चारों लोग घायल हो गए घायलो ने थाना सिरौली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराया।