बरेली । रामपुर बाग पोस्ट के नागरिक सुरक्षा कोर के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विशप मंडल महाविद्यालय बरेली में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी हताहत डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने कहा कि हम विकास के नाम पर इन वृक्षों को जितनी संख्या मेंकाट रहे हैं उतनी संख्या में उन्हें लगाया नहीं जा रहा यह वृक्ष न केवल मनुष्य एवं पशु पक्षियों को भोजन प्रदान करते हैं बल्कि ऑक्सीजन के रूप में हमें जीवन भी प्रदान करते हैं परंतु हम मानव इसके महत्व को समझ नहीं रहे हैं जिससे पृथ्वी पर मौसम का चक्र हिल गया है इस अवसर पर डिप्टी डिविजनल ऑफीसर दिनेश यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना एवं उसका संरक्षण करना चाहिए जिससे हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ जीवन मिल सके इस अवसर पर पोस्ट वार्डन हरपाल सिंह आइसो अनिल शर्मा प्रवीण शर्मा एडमिन प्रेम मोहम्मद सलीम हर्षित आदि उपस्थित रहे अंत मे नागरिक सुरक्षा कोर के रामपुर बाग पोस्ट के सभी सदस्यों ने अपने द्वारा लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉक्टर चारु मेहरोत्रा को स्टाफ ऑफिसर हताहत बनने की बधाई दी वह हरपाल सिंह को पोस्ट वार्डन की जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी।