बरेली । पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली द्वारा आसन्न श्रावण माह , कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बरेली-रामपुर हाईवे पर जनपद रामपुर की सीमा तक कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कांवड यात्रा को सकुशल समपन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाये जाने, कावड़ियों की सुविधाओं के लिये लगाये जाने वाले कैम्प या भंडारे के टेंट इस प्रकार से लगाएं ताकि मुख्य मार्ग पर कावंड़ यात्रियों को आने जाने में कोई असुविधा न हो। जनपद रामपुर के बार्डर के थानों के थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर कांवड यात्रा के दौरान होने वाली समस्या का समाधान करें, कांवड़ यात्रा के दौरान दुर्घटना की सम्भावनाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों पर एम्बुलेन्स व क्रेन की व्ययवस्था की जाये, बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर बिजली के खम्भों एवं ट्रांसफॉर्मरों की फैन्सिंग पर 08 फिट की ऊचांई तक प्लास्टिक कवर लगवायें जाये। कांवड यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु बरेली पुलिस द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर 0581-2990450 का व्यापक प्रचार करवाने, होर्डिंग्स, फ्लैक्सी बोर्ड तैयार कराकर जगह-जगह लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली द्वारा श्रावण माह में कांवड़ यात्रा, शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना मीरगंज क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थान आदि पर पुलिस बल के साथ पैदल ग्श्त की गयी तथा आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।