डी पी यादव ने कराया कोरोना मुक्ति यज्ञ: बिल्सी।तहसील क्षेत्र के आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कोरोना मुक्ति यज्ञ के दसवें दिन डी पी यादव के साथ कोरोना मुक्ति यज्ञ किया। सबसे पहले उन्होंने यदु शुगर मिल बिसौली में यज्ञ किया , उसके बाद न्योली शुगर मिल नगरिया में देसी गाय के 2 किलो घी तथा 4 किलो उत्तम सामग्री से कोरोना मुक्ति यज्ञ किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डी पी यादव ने कहा *यज्ञ से बढ़कर रोग के निदान का दूसरा कोई उपाय नहीं हो सकता, किंतु दुर्भाग्य कि धीरे-धीरे हमारे देश से यह अग्नि चिकित्सा पैथी पूजा पाठ में बदलकर कम असरकारक हो गई है, आचार्य संजीव रूप जी का कोटि धन्यवाद जिन्होंने इस विधा को विधिवत आगे बढ़ाया है । हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हवा में मौजूद वायरस और रोग के जीवाणु अग्नि में डाली गई गो घृत व औषधियों से युक्त सामग्री से नष्ट होंगे । पर्यावरण भी शुद्ध होगा।
आचार्य संजीव रूप ने कहा “जहां यज्ञ होता है वहां दूर दूर तक कोई रोगी नहीं होता, जहां यज्ञ होता है वहां पेड़ पौधे और फसल भी उत्तम होती है, समय पर वर्षा होती है।आज सोलहवां यज्ञ संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि आचार्य संजीव रूप ने 101 त्याग करने का संकल्प लिया है, जिसे वे जोखिम उठा कर के भी निरंतर पूरा कर रहे हैं।