बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत अमृत वाटिका सुभाष नगर में वृक्षारोपण किया जिसके कार्यक्रम के संयोजक जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत संगठन मंत्री अमित मिश्रा रहे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक महापौर डॉक्टर उमेश गौतम रहे। मंडल प्रभारी /महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कोविड की त्रासदी हमने अच्छी से देखी है हमने ऑक्सीजन के लिए तड़पते हुए लोगों को देखा है हमने कई अपने खोए है अभी भी समय है लोग जागे और एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाएं ,वृक्ष लगाकर हमारी प्राथमिकता उसका पालन पोषण भी हो इसीलिए हमने यहां लगाए हैं अमृत वाटिका में नजदीक हमारे कई व्यापारी साथी रहते हैं जो इसकी देखभाल करेंगे, जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा मोदी जी के आह्वान पर एक वृक्ष मां के नाम मुहिम चलाई है हमारा संगठन विभिन्न जगहों पर वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनके पालन पोषण का भी ख्याल रखेंगे। उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने कहा व्यापार मंडल बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है और शहर के हर व्यक्ति को एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए। महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा व्यापार मंडल अच्छा कार्य कर रहा है हम सबको मिलकर शहर को साफ सुथरा और वृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए वृक्षों की देखभाल अच्छे से हो पेड़ अच्छे से पैन पर इसीलिए व्यापार मंडल ने 10 फीट के पेड़ लगाए हैं हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए हम हर संभव मदद करेंगे। आज के कार्यक्रम में आर पी मिश्रा,संजीव अवतार अग्रवाल,रजत अहरवाल,नीरज चौरसिया,अमित मिश्रा,यश डांग,अवनीश मिश्रा,पीयूष अग्रवाल,गोलू सरदार,प्रेम साहनी,राम प्रकाश शर्मा,रितेश शर्मा,अब्दुल कयूम,नीरज रस्तोगी ,राजू मिश्रा,ऋषभ मल्लाह,अर्पित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।