बरेली । भोजीपुरा विधानसभा में धौराटांडा नगर पंचायत में तहसील बनाने की मांग करते हुए जन शक्ति एकता पार्टी के एडवोकेट संतराम कश्यप के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया। एडवोकेट संत राम कश्यप ने जनशक्ति एकता पार्टी के द्वारा भोजीपुर विधानसभा की आम जनता को जनहित में देखते हुए, धौराटांडा नगर पंचायत में तहसील बनवाने की मांग उत्तर प्रदेश शासन , मुख्यमंत्री से की है, क्योंकि भोजीपुरा विधानसभा में आधा क्षेत्र सदर तहसील में आता है, आधा क्षेत्र बहेड़ी तहसील में आता है, जो भोजीपुरा विधानसभा की जनता को तहसील आने जाने में काफी परेशानी होती है, और धौराटांडा का चावल पूरे विश्व में निर्यात किया जाता है, चावल का बहुत बड़ा व्यापार होता है, इसीलिए भोजीपुरा की जनता को जनहित में देखते हुए धौराटांडा में तहसील की आवश्यकता है। ज्ञापन देने बालो में काशम अली , राजवीर कश्यप , तस्लीम , वरुण सिंह , रोहतास कश्यप आदि मौजूद थे।