बरेली । किला थाना क्षेत्र के स्वाले नगर में अपने चाचा राजू के यहां रहकर चाऊमीन का ठेला लगाने वाले देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव गुना निवासी 30 वर्षीय आकाश रुहेला पुत्र पप्पू रुहेला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने बताया कि वह अपने चाचा के पास रहकर ठेले पर चाऊमीन बेचता है और इन दोनों मोहर्रम के अवसर पर बाकरगंज के मेले में ठेला लगा रहा है आज सुबह पड़ोस में रहने वाले अभिषेक ने उसके दरवाजे पर कूड़ा फेंक दिया तब उसकी भतीजी भूरी ने अभिषेक से कूड़ा का विरोध किया जिससे अभिषेक और उसका पिता अरविंद नाराज हो गए और उन्होंने भूरी के साथ गली-गलौज शुरू कर दी शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा और अभिषेक को समझने की कोशिश थी लेकिन अभिषेक ने उसे पर हंसिये से हमला कर दिया जिससे उसका हाथ घायल हो गया उसने घटना की शिकायत पुलिस से की जिसने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।