बरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को 2005 के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन योजना में शामिल किए जाने , वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली वनाकर नयूनतम मानदेय देने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, सिटीजन चार्टर लागू करने आदि समेत 16 सूत्रीय मांगों जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने के दौरान अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह को सौंपा गया। धरने को प्रमुख रूप से, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी परदेश कोषाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र बाष्णेय, मंडल मंत्री कु संजय सिंह,मंडल उपाध्यक्ष वृजेश शर्मा, जिला मंत्री प्रदीप पटेल, जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, संयुक्त मंत्री प्रवल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पंकज वर्मा अनिल कुमार प्रजापति, राकेश कुमार आदि ने संबोधित किया।