कावड़ यात्रियों के आवागमन हेतु प्रयुक्त होने वाले मण्डल के समस्त मार्गो की मण्डलायुक्त ने तलव की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर। शासन के निर्देशो के क्रम में आगामी श्रावणमास में होने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हुए मण्डलयुक्त ने बरेली मण्डल के अन्तर्गत कावंड यात्री जिन मार्गों से आवगमन करते हैं, उन मार्गों की जनपदवार सूची बनाकर लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट तलव की है। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कावड़ यात्रा से आच्छादित समस्त मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर एवं गड्डामुक्त कराने के उपरान्त यातायात सुगमता के आधार पर आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में लोेक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बरेली के अन्तर्गत कुल चयनित 32 मार्ग, जिसमें 27 मार्ग अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड तथा 05 मार्ग अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 के अधीन हैं। 32 मार्गों के सापेक्ष 31 मार्ग संतोषजनक अवस्था में है तथा रा0मा0 संख्या 530 से पैगानगरी गोरालोकनाथपुर, बसन्तपुर होते हुए गुलड़िया मार्ग, जिसकी कुल लम्बाई 16.77 किमी0 है, अतिवृष्टि के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त है, जिसका कार्य प्रगति पर है, मण्डलायुक्त द्वारा 24 घण्टे में मरम्मत कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जनपद शाहजहाँपुर के अन्तर्गत कुल चयनित 19 मार्ग जिसमें 05 मार्ग अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड तथा 04 मार्ग अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 के अधीन हैं तथा 10 कार्य एन0एच0, नगर निगम एवं विश्व बैंक के अधीन हैं। समस्त 19 मार्ग कावड़ यात्रा हेतु सुगम है।
जनपद बदायूँ के अन्तर्गत कुल चयनित 09 मार्ग जिसमें 02 मार्ग अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड तथा 04 मार्ग अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 के अधीन हैं। तथा 03 मार्ग पी0आई0यू0 बदायूँ के अधीन हैं। समस्त 19 मार्ग कावड़ यात्रा हेतु सुगम है। जनपद पीलीभीत के अन्तर्गत कुल चयनित 25 मार्ग जिसमें 04 मार्ग अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड तथा 15 मार्ग अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 के अधीन हैं तथा 06 कार्य एन0एच0, नगर पालिका के अधीन हैं। 25 मार्गों के सापेक्ष 22 मार्ग संतोषजनक अवस्था में है तथा बरखेड़ा पिपरामण्डन बुहित परेई नहर मार्ग, जिसकी कुल लम्बाई 15.00 किमी0 है, जमुनिया पुलिस चौकी के माधोटांडा पूरनपुर मार्ग पेट्रोल पम्प तक, जिसकी कुल लम्बाई 12.00 किमी है व कस्बा कलीनगर से शाहगढ़ पुलिस चौकी एनएच तक, जिसकी कुल लम्बाई 13.00 किमी0 है। उक्त तीनों मार्ग बाढ़/अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त है। मण्डलायुक्त द्वारा उक्त तीनों मार्गो का आगामी 24 घण्टे में मरम्मत कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा मुख्य अभियंन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि आगामी 24 घण्टे में समस्त मरम्मत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।