बरेली । सावन के महीने में निकलने वाली कावड़ यात्राओं में हिंदू देवी देवताओं के स्वरुप बनाकर फुहडता फैलाने और भगवान भोले के भजनों के अतिरिक्त अन्य गीत बजाने वालों को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता रोकने का प्रयास करेंगे यह बात आज विश्व हिंदू परिषद महानगर के अध्यक्ष आशु अग्रवाल व नीरु भारद्वाज ने कहीं अलखनाथ मंदिर परिसर में महंत कालू गिरी की मौजूदगी में घोषणा की गई की 22 जुलाई से आरंभ हो रही भगवान शिव की कावड यात्राओ में विश्व हिंदू परिषद अपने मार्गदर्शक संतों के अनुसार ही धार्मिक मान बिंदुओं पर चलते हुए कावड़ यात्रा के स्वरूप को व्यवस्थित करने हेतु कटिबद्ध है इसी निमित्त नाथ नगरी बरेली मे कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के गीत जो भगवान भोले के भजनों के अतिरिक्त हो ना बजे यात्रा के दौरान पूरी भक्ति के साथ चले किसी प्रकार का नशा ना करें इस अवसर पर विशेष रूप से आवाहन किया गया कि भगवान के स्वरुप बनकर सड़कों पर ना नचवाएं क्योंकि इससे दूसरे लोगों को उपहास करने का अवसर मिलता है एवं धर्म की हानि होती है हमें अपनी यात्राओं का सही फल भी नहीं मिल पाता विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसको लेकर सक्रिय रहेंगे और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।