फतेहगंज पश्चिमी पुलिस व आबकारी टीम ने पकड़ी 12 पेटी शराब

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी निरीक्षक आबकारी मय टीम व थाना फतेहगंज पश्चिमी पलिस द्वारा संयुक्त रूप से चैंकिग कर 134 बोतल 12 पेटी हरियाणा निर्मित शराब मय ट्रक के साथ एक अभियक्त गिरफ्तार। शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जनपद बरेली के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश मिश्र क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार व विजय प्रताप सिंह आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक आबकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली पुलिस टीम द्वारा बुधवार रात को ठिरिया टोल प्लाजा के पास मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया व उसमें लदे माल आदि का भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया गया कि उक्त ट्रक में परचून के सामान लदे है जिसका बिल्टी व बिल गाजियाबाद से पटना बिहार के लिये बुक किया गया है।
उक्त परचून के माल में ही कुल 12 पैटी 134 बोतल अवैध हरियाणा निर्मित शराब के रखे हुए पाये गये जो अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब को बिहार राज्य परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक से इस प्रकरण में कागजात मांगे गये तो टाल मटोल करता रहा व दिखाने से कासिर रहा। पूछताछ से यह भी पता चला कि उक्त शराब को ट्रांसपोर्टस व ट्रक मालिक आपस में साठगांठ कर अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिये परिवहन करा रहे हैं। मौके से चालक को मय ट्रक के पकड़ा गया एवं बरामदा अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आबकारी एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल ट्रक मालिक मुन्नालाल प्रसाद एवं राजहंस ट्रांसपोर्ट मालिक जिनका नाम पता अज्ञात है को वांछित किया गया है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। ट्रक में लदे अन्य परचून के सामान की जांच पड़ताल हेतु ट्रक को सेलटेक्स विभाग द्वारा अपने कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मेराज पुत्र जैनुउद्दीन निवासी कस्बा ग्राम बहेरी थाना कोतवाली जनपद बलिया उत्तर प्रदेश । बांछित ट्रक मालिक मुन्नालाल प्रसाद पुत्र गोरी शंकर प्रसाद निवासी ग्राम हेबतपुर कोहरीपार थाना कोतवाली जनपद बलिया उत्तर प्रदेश राजहंस ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद का मालिक नाम पता अज्ञात । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- निरीक्षक आबकारी जितेन्द्र प्रताप थाना प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय आबकारी हेड कांस्टेबल अनुज सक्सेना आबकारी कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा कांस्टेबल मो0 इरशाद सरवर कांस्टेवल रजत कुमार शामिल रहे।