शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए

बदायूँ। रामनाथ राम नारायण मैमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग, शेखूपुर (बदायूँ) में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनार्न्तगत संस्थान में अध्ययनरत् डी0फॉर्मा0, बी0फॉर्मा0 तथा ए0एन0एम0 की छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश शाक्य (विधायक बिल्सी बदायूँ) विशिष्ट अतिथि शिशुपाल सिंह शाक्य (ब्लॉक प्रमुख उझानी), सुधीर श्रीवास्तव (भाजपा जिला महामन्त्री, बदायूँ) तथा अंकित मौर्य (क्षेत्रीय मन्त्री बृजक्षेत्र) ने टैबलेट वितरित किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरीश शाक्य, विधायक बिल्सी बदायूँ, ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानन्द जी के विचारों को सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में उतारना चाहिए उन्होनें कहा ’’उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति से पहले मत रूको’’ और कहा कि ज्ञान को कोई बांट नहीं सकता सरकार द्वारा योजना में आपको जो अभी टैबलेट प्राप्त करायी गयी है उससे सही जानकारी प्राप्त करें और अपने निरन्तर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहे।

विशिष्ट अतिथि शिशुपाल सिंह शाक्य (ब्लॉक प्रमुख उझानी) ने कहा कि छात्र इन टैबलेट स्मार्ट फोन का उपयोग अपनी पढ़ाई-लिखाई से सम्बन्धित कार्यों के लिये करें जिससे सरकार की मंशा अनुरूप भविष्य में प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके। इसके तत्पश्चात् सुधीर श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि टैबलेट/मोबाइल जब हमारे पास नहीं होता है तब हमारा जीवन अधूरा महसूस होता है। आप सभी विद्यार्थी अपने शिक्षा के क्षेत्र की अधिक से अधिक जानकारी हासिल करे। साथ ही अंकित मौर्य ने बताया कि इस टैबलेट का आप सभी विद्यार्थी सदुपयोग करेंगे तो यह आपको उच्च शिक्षा में मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षा में सहयोग करने एवं सरल बनाने हेतु 19 अगस्त 2021 को की गयी। साथ ही डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए, संघर्षरत् बने रहना चाहिए तभी मंजिल मिल सकेगी, सरकार इस प्रकार की विभिन्न योजनाओं को चलाकर आपका साथ दे रही है तो आपका भी दायित्व बनता है, कि आप भी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपना सर्वस्व लगा दें। प्राचार्य हेमन्त भारद्वाज द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि आप सभी स्वामी विवेकानन्द के बताये नियमों का जीवन में पालन करें।

टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्थान की ट्रस्टी किरन थरेजा, मैनेजर विक्रान्त मेंदीरत्ता, सचिव करन थरेजा ने भी अपने वकतव्यों में शासन की इस योजना का लाभ बताया और छात्र-छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी। इस कार्यक्रम का संचालन नवनीत ठक्कर द्वारा किया गया एवं इस मौके पर प्रीती पाल, निशा शर्मा, शिखा वर्मा, दयाराम, सुबोध पाठक, पंकज मिश्रा, शिवम मौर्य के साथ समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।