बरेली । फतेहगंज पश्चिमी- मीरगंज विधानसभा के भिटौरा, धनेटा,सिंधौली रेलवे फाटक से गुजरने वालों के लिए अच्छी खबर है।ट्रेन गुजरनें के दौरान अब घंटो खड़े होने से निजात मिलेगी।सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के द्वारा तीनों रेलवे क्रसिंग पर उपरगामी सेतु निर्माण आग्रह पत्र को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। नेशनल हाइवे से क्षेत्रों की ओर जाने वाले रोड पर बने भिटौरा, धनेटा,सिंधौली रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने के दौरान राहगीरों को खड़े रहकर भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।कई बार एक से अधिक तीन गुजरने के कारण दोनो तरफ लंबा जाम लग जाता है।जाम के दौरान एंबुलेंस फसने से कई बार इलाज के अभाव में मरीजों ने दम तोड़ दिया है।आए दिन बाइक सवार जल्दबाजी के चक्कर में फाटक बंद के दौरान नीचे से गुजरते समय हादसे का शिकार हो जाते है। इन तमाम समस्याओं को देखते हुए सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के द्वारा 8 जुलाई को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर पहुंचकर तीनों रेलवे क्रासिंग पर ऊपर गामी सेतु का निर्माण कराने का आग्रह किया गया था।जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।साथ ही सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को भी पत्र भेजकर अवगत कराया गया है।