बरेली । थाना आंवला क्षेत्र के गांव मऊ रामनगर निवासी युवक को शराब में जहर देकर मौत के हाथ उतार दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया 37 वर्षीय तुलाराम पुत्र स्वर्गीय नन्हे ने अपनी दो बीघा जमीन दो दिन पहले महावीर के हाथ बेची थी जमीन का रुपया तुलाराम के दोस्त सत्यभान ने अपने पास रख रख लिया था तोलाराम ने सत्यवान से रुपए मांगे रुपए नहीं दिए । मंगलवार की शाम को सत्यभान ने तुलाराम को अपने पास बैठाल कर शराब पिलाई शराब में जहर मिला दिया जिससे तोलाराम की तबीयत खराब हो गई उसे अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तुलाराम की पत्नी सत्यवती और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें दो लड़का , एक लड़की तुलाराम के माता-पिता नहीं है परिवार का पालन पोषण तुलाराम करता था तुलाराम की मौत के बाद परिवार में रो-रोकर सभी का बुरा हाल है।