सहसवान। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडोर में प्रधानी की रंजिश में हुए संघर्ष के मामले में दोनों पक्षों की ओर से जानलेवा हमला और बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। नवनिर्वाचित प्रधान पक्ष के तौकीर अहमद का कहना है कि उसके परिवार का गुफरान पूर्व प्रधान अच्छन के घर के पास से गुजर रहा था तभी उसके पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। बचाने का प्रयास करने पर अन्य लोगों को भी मारापीटा। तौकीर ने पूर्व प्रधान अच्छन, आदिल, पुत्तन, छुन्नन, मुहम्मद सलीम, मुनब्बर, चांद, मुबस्सिर, शाहिद, तस्लीम, अब्दुल कादिर, आसिफ, उवैस, रिजवान, मुजक्किर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पूर्व प्रधान अच्छन पक्ष के मुहम्मद सलीम ने मुकदमा दर्ज कराया है कि कि प्रधान पक्ष का गुफरान उसके घर के सामने से गालियां देता हुआ जा रहा था। जब विरोध किया तो उसके पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने सलीम की ओर से नवनिर्वाचित प्रधान मुहम्मद आलम, तौकीर, साजिद, मुजम्मिल, मिस्टर, हसरत, आमिर, मुहम्मद हनीफ, मरगूब, ताज मुहम्मद, मुताहिर, नन्हे, राहिल, बजरुल, अशरफ के खिलाफ बलवा और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तौकीर, मिस्टर, हसरत, मुताहिर, बजरुल, मुहम्मद सलीम, शाहिद, तस्लीम, अब्दुल कादिर, आसिफ और मुजक्किर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।