बदायूं। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने 18 वर्ष एव इससे ऊपर के युवाओं को जनपद बदायूं में कोविड वैक्सीन लगे इसके लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता ने पत्र में अवगत कराया केंद्र की मोदी की सरकार ने यह फैसला लिया था कि देश मे 1 मई 2021 से 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के जो भी युवा है उनके लिए भी बक्सीन लगेगी उत्तर प्रदेश के कई जनपदो में वैक्सीनेशन का कार्य 1 मई से प्रारंभ हुआ है लेकिन बदायूं जनपद के युवाओं के लिए 18 वर्ष व इससे ऊपर के जो लोग हैं उनके लिए बदायूं में अभी वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है जबकि जनपद में भारी संख्या में युवाओं ने वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है नगर विकास राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बदायूं जनपद के युवाओं को भी जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर की है उन लोगों को भी वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाए जिससे आने वाले समय में हम कोविड महामारी से निजात पा सके।