बरेली । ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिला अध्यक्ष मुजम्मिल रजा खान के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सोपा। जिला अध्यक्ष मुजम्मिल रजा खान ने मांग की है की राज्य में व्याप्त आतंक व दहशत को समाप्त किया जाये और प्रत्येक नागरिक की जान और माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। मुसलमानों, दलितों और गरीबों को झूठे मुकदमों में फंसाना बंद किया जाये। राज्य सरकार की बुलडोजर नीति के तहत कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर मुसलमानों, दलितों व गरीबों के खिलाफ द्वेष पूर्वक सुनिश्चित तरीके से सौतेला व्यवहार बंद हो। देश और प्रदेश में फैलने वाले नफरत के महौल को समाप्त किया जाये और धर्म व जाति के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेद-भाव के कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। मोब-लिंचिग की घटना को रोकने के लिये उचित कदम उठायें जायें । ज्ञापन देने बालों में मोहम्मद इलियास , नफीस अंसारी , गुड्डू खा , अकरम , आसिफ आदि मोजूद रहे।