बिसौली।-क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में जल संरक्षण सप्ताह के अंर्तगत छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई बाद में कालिज के शिक्षक राजकुमार शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल है तो कल है, जल ही जीवन है अतः हम सभी को आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण करना चाहिये। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी भविष्य में समाज के भावी नागरिक हैं। अगर आज वह जल के संरक्षण के बारे में जागरूक होंगे तो इसके परिणाम भविष्य में हमारे समाज के लिए बहुत सुखद और अच्छे रहेंगे। इस अवसर पर शहादत वख्श,नीरज चौहान,विपलव भारती, रामौतार मौर्य, प्रवीण मिश्रा,डॉ प्रमोद मिश्रा,अश्वनी शर्मा ,दुर्वेश शर्मा,प्रवेश शर्मा, अनमोल शर्मा रिंकू शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।