हापुड़। जिले के हाफिजपुर थाना इलाके में एनएच-334 स्थित अकड़ौली गांव स्थित मंदिर के पास देर रात बुलंदशहर से हापुड़ रेलवे स्टेशन जा रहे बुलंदशहर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह की कार अचानक नीलगाय से टकरा गई। इसमें डीएम बाल-बाल बच गए। जबकि कार चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीएम को दूसरी कार से रवाना किया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बुलंदशहर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह कार में देर रात हापुड़ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। उन्हें यहां से लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जैसे की उनकी कार एनएच-334 स्थित अकड़ौली गांव स्थित मंदिर के पास पहुंची तो अचानक नीलगाय कार से टकरा गई। कार व नीलगाय की भिड़ंत जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कार चालक अंकुर कुमार घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद बुलंदशहर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को दूसरी गाड़ी से रवाना किया।