बरेली। अलीगंज से घर जाते समय रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी मोटरसाइकिल सवाल की घटना स्थल पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव विवनी निवासी 24 वर्षीय ग्रंथपाल सिंह पुत्र गोविंद राम मोटरसाइकिल से अलीगंज काम से गया था रात में लगभग 9:00 बजे अलीगंज से वापस आते समय रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे ग्रंथपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ग्रंथपाल की मां गंगा देवी और दो भाई, एक बहन है बहन की शादी हो गई है ग्रंथपाल भाइयों में बड़ा था। ट्रैक्टर ट्राली को अलीगंज पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर फरार हो गया है।