बरेली। अंजुमन खुद्दाम ए रसूल की कुतुबखाना स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई,बैठक में महत्वपूर्ण बातो पर चर्चा की गई,सितम्बर माह में ईदमिलादुन्नबी मनाई जायेगी, पैगम्बर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाइश को लेकर नये व पुराने शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर खुशियो का इज़हार किया जाता है,अंजुमन खुद्दाम ए रसूल की ओर से जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनो को ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा,पहले से सूचित किया जाता है अंजुमनों के सदर और सचिव को की डीजे साउंड सिस्टम बुक न करेंगे क्योंकि इस बार अन्जुमन खुद्दाम ए रसूल बिना डीजे के जुलूस निकालेगी, डीजे फजूल खर्च है इसलिए सभी को फजूल खर्चो से बचना है।जिस अन्जुमन के पास ग्रीन कार्ड होगा वही अन्जुमन जुलूस में शामिल होगी, तयशुदा रास्तो से ही जुलूस निकाला जाएगा,प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन किया जाएगा,कुतुबखाना पुल के रास्ते से जुलूस निकलता है पुल के नीचे भारी वाहन नही आ सकते इसलिये जुलूस में भारी वाहन लेकर न आये,ई-रिक्शा पर दो स्पीकर या सुराई साउंड सिस्टम लेकर आ सकते है।जल्द ही शहरभर की अंजुमनों के सदर के साथ मीटिंग की जाएगी।अन्जुमन के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9997662506 पर अन्जुमन के सदर व सचिव राब्ता कर सकते है।सभी अन्जुमनो से अपील है कि डीजे और वाहनों की बुकिंग न करें इसलिये दो महीने पहले ही सभी को बताया जा रहा है ताकि लोग यह न कहे कि हमने बुक करा दिया है और हमारा नुकसान होगा।