बरेली। चार दिन बाद बरेली-टनकपुर और पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंडों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण आठ जुलाई की रात यहां कई स्थानों पर कटान हो गया था। बृहस्पतिवार रात नौ बजे रेलखंडों को दुरुस्त करने के बाद शुक्रवार से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। अब तक बरेली सिटी तक चलाई जा रही दिल्ली-टनकपुर और देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को रेलवे अब भोजीपुरा तक चलाएगा।शुक्रवार से 05392 टनकपुर-पीलीभीत, 05394/93 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर, 05341/42 के अलावा 05395 पीलीभीत-शाहजहांपुर, 05381/82 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत, 05418/17 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। शनिवार से 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत और 05391 पीलीभीत-टनकपुर पैसेंजर का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, 15019/20 देहरादून-टनकपुर-देहरादून, 12035/36 दिल्ली-टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को शनिवार से बरेली के स्थान पर भोजीपुरा तक चलाया जाएगा। वापसी में यह ट्रेनें बरेली सिटी के स्थान पर भोजीपुरा से यात्रा शुरू करेंगी। रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण दो दिन के लिए बढ़ा दिया है। 15074/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस शनिवार और 15075/15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस रविवार को निरस्त रहेगी। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेनों का संचालन सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।