पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली मोटरसाइकिल रैली नरमू ने दी 1960 के शहीदों को श्रद्धांजलि

बरेली। एन.ई.रेलवे मजदूरी यूनियन ने एक विशाल मोटरसाइकिल रैली पुरानी पेंशन बहाली को लेकर के सरकार के खिलाफ निकाली। सर्वप्रथम वर्कशॉप गेट पर सभी नरमू पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सन 1960 के शहीदों जिसमें कामरेड कृपाशंकर कामरेड खदेरन कामरेड सखाराम कामरेड सीताराम एवं कामरेड रणजीत को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद एक विशाल मोटरसाइकिल रैली केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में वर्कशॉप गेट स्टोर गेट तथा डीआरएम ऑफिस के सामने से रैली निकालते हुए नरमू के मंडल कार्यालय पर समाप्त की गई। रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को अगर गारंटीड पेंशन 50% नहीं देती है तो निश्चित ही रेलों के चक्के जाम होंगे। उन्होंने कहा कि जब सांसदों विधायकों को पुरानी पेंशन मिल रही है कर्मचारियों को क्यूँ नही। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जब इस देश में एक विधान एक संविधान एक निशान और एक झंडे की बात सरकार कर रही है तो फिर हमारे लिए नई (न्यू पेंशन स्कीम) और सांसदों तथा विधायकों के लिए पुरानी पेंशन (गारंटेड) क्यों? उन्होंने कहा कि हमें उनकी पेंशन से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमें भी पुरानी पेंशन दी जाए अन्यथा रेलों के चक्के जाम होकर रहेंगे।

रैली को केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी.एन.सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, मण्डल वर्कशाप अध्यक्ष परवेज अहमद, मण्डल मंत्री राम किशोर, मण्डल मंत्री कामरान अहमद, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रईस अहमद, पी.के.दुबे, रोहित कुमार ,संजय त्यागी, बृजेश सागर, राजन कुमार, हरपाल यादव, अरविंद सिन्हा, प्रदीप कुमार, गोविंद सिंह पौडवाल, सचिन सक्सेना, हर्ष कुमार सक्सेना, धर्मपाल,आरिफ हुसैन,ओम प्रकाश ,अबीदुद्दीन, राजीव मीणा, माधव मिश्रा, पवन मिश्रा, विकी राणा,जसवीर सिंह,पंकज कुमार,कमर, एन.सी.पंत ,विनीत शर्मा ,प्रमोद राठौर, भूपेश कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद आरिफ, मेहरान फरहद, नितीश बाथम, नत्थू सिंह राणा, मुबारक अंसारी, इन्द्र सिंह सक्सेना, चन्दन कुमार ,रवीन्द्र कुमार, मनोज श्रीवास्तव, प्रताप, कुलदीप आर्य, रिया सिंह, शीतल पिंकी ,लक्ष्मी, गुड़िया, नीलम ,सुशीला, मोहम्मद दानिश,मोहम्मद यूनुस आदि उपस्थित थे। यह जानकारी नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने दी है।