बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के हरुनगला में बहू ने सास ससुर की डंडों से पिटाई कर दी घायलों ने थाना बारादरी में शिकायत की पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया। घायल 60 वर्षीय विमला पत्नी फकीर चंद ने बताया मेरे पास 100 गज जमीन में घर है जिसको मेने दोनों बेटे रोहतास और वीरेंद्र को 50-50 गज बांट दी उसके बाद विमला ने कहा मुझे दोनों लोग रहने के लिए एक-एक कमरा दो रोहतास बड़े बेटे ने देने से मना कर दिया छोटे बेटे वीरेंद्र ने एक चारपाई के लिए जगह दे दी उसी में बर्तन समान रख लिया विमला पति फकीर चंद दोनों लोग रह रहे थे कुछ दिन बाद वीरेंद्र ने कहा बड़े भाई रोहतास से भी जगह लो तब मेरे पास रहना यहां से जाइए विमला फकीरचंद दोनों ने रोहतास से कमरा मांगा रोहतास ने देने से मना कर दिया । रोहतास गाली गलौज करने लगा रोहतास ने मां विमला को पीछे से पकड़ लिया रोहतास की पत्नी कन्यावती ने मेरे डंडे मारना शुरू कर दिए बचाने के लिए पति फकीर चंद पहुंचे उनकी भी पिटाई कर दी दोनों ने थाना बारादरी में शिकायत की पुलिस ने मेडिकल परीक्षा कराया।