बदायूँ। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह के निर्देशन में विकास क्षेत्र उझानी और कादरचौक के बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम व दिव्यांग मेडिकल बोर्ड बदायूं की टीम द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों का दृष्टि , सुनने , चलन , बौद्धिक क्षमता स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमे आर्थो सर्जन डॉ वागीश वार्ष्णेय , नेत्र सर्जन डॉ पीयूष मोहन , डॉ चक्रेश गुप्ता ई एन टी , डॉ सर्वेश कुमारी क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ,ऑडियोलॉजिस्ट गजेंद्र दृवेदी , और आर बी यस के टीम में डॉ प्रभाकर मिश्रा ,डॉ काजल यादव , ए एन एम रश्मि सक्सेना , ऑप्टोमेटिस्ट राजपाल । आज उपस्थित 67 बच्चों में से शारीरिक दिव्यांग 15 ,श्रवण बाधित 8 ,बौद्धिक दिव्यांग 21 , दृष्टि दिव्यांग 11 बच्चों को प्रमाण पत्र हेतु चिन्हांकन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार ने सभी व्यवस्था किया । रजिस्ट्रेशन कार्य विशेष शिक्षक रज्जन सिंह , विपिन मिश्रा ,संदीप राय ,राजेश कुमार मौर्य , सुरेश कुमार मिश्र , संतोष कुमार राय , इंदल कुमार।