कौशांबी। सदर तहसील के नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के अवंतीबाई नगर (लोधन का पूरा) में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से चचेरे भाई बहन की मौत हो गई थी। बुधवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। अवंती बाई नगर (लोधन का पूरा) में खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत मे काम कर रहे सदाशिव के बेटे शिवकांत (12) व भतीजी रानी देवी (19) की मौके पर ही मौत हो गई थी।हादसे में 17 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई थीं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों का शवों को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। अंतिम संस्कार बुधवार को शिवकांत को पिता सदाशिव व रानी देवी को भाई कैलाश प्रसाद ने किया। सदर एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि फाइल तैयार कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, बस आ जाए तो पीड़ित परिवार को मुआवजा दे दिया जाएगा। सदर तहसील के लोधन का पूरा में आकाशीय बिजली से चचेरे भाई बहन की मौत हो गई थी और 17 लोग झुलस गए थे। इसके चलते पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी। मंगलवार शाम और बुधवार को तीन सौ परिवारो में चूल्हा नहीं जला। सदर तहसील के लोधन का पूरा में मंगलवार को चचेरी बहन और भाई की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। जिसमें कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। लोधन का पूरा से सटे पूर्व मंत्री व सदर विधायक इंद्रजीत सरोज व कौशाम्बी सांसद पुष्पेंद्र सरोज का गांव नगरेहा खुर्द है. लेकिन दोनों लोग पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचे और न ही किसी और दल का नेता पहुंच रहा है।