बरेली। फतेहगंज पश्चिमी- मोहर्रम की दो तारीख का ताजिया उठा । कस्बे के मोहल्ला अहमद नगर में मोहर्रम की 2 तारीख का ताजिया अपनी पुरानी परंपरा व निर्धारित रूट से निकाला गया आ गया माहे मोहर्रम बिछ गई फर्श-ए-अजा। मुहर्रम का चांद रविवार को नमूदार होते ही फिजा में तमाम दर्द भरे नौहे घुलकर इसकी आमद की खबर देने लगे। कस्बे में मोहल्ला अहमद नगर वाला ताजिया मोहर्रम की दो तारीख को उठता है जुलूस मंगलवार दोपहर निकला जोकि अगले दिन बुधवार को बापिस पहुंचेगा इस्लामिक नए साल की शुरुआत है मुहर्रम का दिन इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, मुहर्रम के दिन से इस्लामिक नए साल की शुरुआत होती है, इसे हिजरी कैलेंडर के रूप में जाना जाता है। मुहर्रम को बकरीद के करीब 20 दिनों के बाद मनाया जाता है। मुहर्रम की तारीख चांद निकलने पर तय की जाती है। इस बार रविवार शाम को मुहर्रम के महीने का चांद देखा गया जुलूस के दौरान थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत दल वल के साथ मुस्तैद रहे।