रोटरी पब्लिक स्कूल में लगा आरोग्यम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बरेली । रोटरी क्लब साउथ द्वारा संचालित रोड सरतापुर स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में आज स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बच्चों के दांत, आंख, कान ,नाक और जनरल चेक अप किया गया । कैंप में 275 बच्चों का परीक्षण किया गया । कैंप में डॉ अमित अग्रवाल, डॉक्टर कपिल अग्रवाल, डॉक्टर अनमोल अग्रवाल, डॉक्टर कृतिका अग्रवाल, डॉक्टर अनमोल मेहरोत्रा, डॉक्टर प्रियांशी मल्होत्रा, और उनकी टीम ने सहयोग किया । शिविर का उद्घाटन नीरव निमेष मंडल अध्यक्ष रोटरी इंटरनेशनल ने किया । नीरव निमेष ने कहा कि रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो विश्व के लगभग सभी देशों में समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है। भारत में भी रोटरी विभिन्न समाज सेवा के कार्यों में संलग्न है, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उत्कर्ष सेवाएं देकर देश के सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने का कार्य प्रमुख है। भारत में, विशेष रूप से विकासशील देशों में, कुपोषण एक गंभीर समस्या है।

कुपोषण के कारण बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सही तरीके से नहीं हो पाता है। अक्सर यह देखा गया है कि हमारे बच्चे बीमारियों से ग्रसित होते हैं और जागरूकता के अभाव में उनके अभिभावकों को इस बात का ज्ञान नहीं होता कि उनके बच्चों को क्या समस्या है। धीरे-धीरे यह बीमारियां गंभीर रूप धारण कर लेती हैं, जबकि बचपन में ही इनका इलाज आसानी से किया जा सकता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3110 जुलाई 2024 माह से अपने सत्र के शुभारंभ में ‘आरोग्यम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’ आयोजित करने का संकल्प लिया है। इस शिविर में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले क्लब्स द्वारा कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के 1,25,000 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उक्त अभियान में रोटरी मंडल 3110 के 4000 रोटेरियन सदस्य 140 क्लब्स के माध्यम से कर रहे हैं ।किसी भी गैर सरकारी संस्था द्वारा एक साथ 1,25,000 शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण का यह पहला कार्यक्रम है ।रोटरी क्लब साउथ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव हिमांशु कौशिक, सी डी एस सोनल अग्रवाल, राजीव बूबना, चेयरमैन नीरज अग्रवाल, दिनेश गोयल, डॉक्टर सुनील कुमार, बिमल मेहरोत्रा, संदीप मेहरा का सक्रिय सहयोग रहा। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल नेहा शर्मा, हेड मिस्ट्रेस दीपिका तिवारी, राम किशन शर्मा, सक्षम अग्रवाल, हीरेश आदि सक्रिय सहयोग रहा ।