राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बने राजकुमार राजपूत
बरेली । राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की एक प्रेस वार्ता नए पदाधिकारी की घोषणा के संबंध में उपजा प्रेस क्लब में आहूत की गई, संयोजक अमित भारद्वाज ने बताया हमारे संगठन से लगातार व्यापारी समूह जुड़ रहा है और जो व्यापारियों की हित को संघर्ष करेगा लड़ाई लड़ेगा उनको दायित्व भी निभाना चाहिए , संगठन के महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे भाई विशाल मेहरोत्रा को जिम्मेदारियां के साथ मंडल में संगठन को मजबूत बनाने के लिए उनको मंडल प्रभारी की घोषणा की जाती है। विशाल मेहरोत्रा मंडल प्रभारी/ महानगर अध्यक्ष कहां जैसा कि विदित है हमारे राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक महापौर डॉक्टर उमेश गौतम हैं उनकी इजाजत से ही सोमवार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी व्यापारी नेता राजकुमार राजपूत को दी गई ।

जिला चेयरमैन डीके जैन को ,जिला महामंत्री भाई अनिल पाटिल , जिला कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल , और जिला अध्यक्ष रहे सरदार मंजीत सिंह नागपाल ने जो जिम्मेदारी से संगठन के प्रति कार्य किया है उसको देखते हुए उनका प्रमोशन करते हुए मनजीत सिंह नागपाल को मंडल अध्यक्ष की घोषणा की जाती है, महानगर के महामंत्री के रूप में भाई संजय गोयल और डॉक्टर शफीकुद्दीन मनोनीत किए गए। मंडल महामंत्री आशु अग्रवाल ने विश्वास जताया कि जो हमारी नई टीम बनी है निश्चित ही संगठन के प्रति और व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहेगी और व्यापार मंडल को नई ऊंचाइयों पर छुने का काम करेगी। नव मनोनीत जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा संगठन ने जो मुझे जिम्मेदारी सोपी है मैं ईमानदारी से इसका निर्माण करूंगा और बहुत जल्द ही हर तहसील में संगठन की कमेटिया गठित करूंगा, संगठन मंत्री अमित मिश्रा ने सभी पदाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया। प्रेस वार्ता में युवा मंडल महामंत्री उप सभापति सर्वेश रस्तोगी ,संजीव अवतार अग्रवाल , अर्पित अग्रवाल ,रजत अग्रवाल,जीतू देवनानी,अमरीश गुप्ता,नीरज चौरसिया विबिन सक्सेना,राम प्रकाश शर्मा,अब्दुल कयूम, रितेश शर्मा,राजू मिश्रा,,आदि लोग उपस्थित रहे।













































































