समाजवादी मजदूर संघ ने अपने हक के लिए उठाई आवाज

बरेली। समाजवादी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह यादव ने संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंडलआयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन माननीय राज्यपाल को भेजा। जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह यादव का कहना है कि मजदूर संघ के लोगों का हनन किया जा रहा है मजदूर संघ मे कार्यरत जो मजदूर हैं उनके साथ काफी अनियमिताएं बरती जा रही हैं उन मजदूरों के हक के लिए आज मजदूर संघ ने राज्यपाल को यह ज्ञापन दिया है जिलाध्यक्ष का कहना है कि मजदूरों के दी जाने वाली सभी सुविधाओं को जारी रखा जाए उनकी कार्यों का समय निर्धारित किया जाए, उनके कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया जाए ठेका प्रथा को भी बंद करके मजदूरों को उनकी प्राथमिकताएं दी जाए, जिलाध्यक्ष का कहना है मजदूर सलाहकार बोर्ड गठन पिछले 10 सालों से बंद किया जा चुका है पंजीकरण निर्माण श्रमिकों का कल्याण बोर्ड भ्रष्टाचार के कारण पिछले 6 महीना से पोर्टल को भी बंद कर दिया गया है सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत किसी भी योजना का संचालन न होने के कारण बोर्ड निष्क्रिय हो चुका है प्रवासी श्रमिकों के लिए ठोस नियम कानून ना होने के कारण सामाजिक सुरक्षा खाद सुरक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा आदि से मजदूर वंचित रह जाते हैं मजदूरों के लिए कोई ठोस नियम कानून न होने के कारण घरेलू कामगार और अन्य मजदूर काफी परेशान है, 1 जुलाई से हिट एंड रन कानून लागू होने के बाद मजदूर का जीवन परेशानियों में रहेगा गिंग वर्कर्स के लिए बोर्ड का गठन ना होने के कारण सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं प्राकृतिक आपदा, हीट बेब के कारण कई मजदूर की मृत्यु भी हो चुकी है प्रदेश में चारों श्रम संहिता लागू करने की तैयारी हो रही है ऐसे में टेंट यूनियन को कुछ भी लिखित में नहीं दिया गया न हीं किसी तरह की बैठक की गई इन सभी समस्याओं को भी दूर किया जाए मजदूरों के लिए ठेका प्रथा बंद कर उद्योग संस्थानों में उनके जैसे काम करने वाले मजदूरों के बराबर वेतन दिया जाए ताकि उनका हित हो सके यूनियन का पंजीकरण 45 दिनों की सीमा के अंदर किया जाए और उनका वेरिफिकेशन किया जाए मजदूरों के रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाया जाए इन सब मांगो को लेकर समाजवादी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष ने मंडलआयुक्त के जरिए माननीय राज्यपाल को यह ज्ञापन भेजा है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पुष्पेंद्र सिंह यादव , अनूप यादव, विपिन कुमार सक्सेना, अमन सक्सेना, विनोद यादव, गिरीश यादव, नरेश पाल सिंह, हंसराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।