बदायूँ। सर्दी के प्रकोप और शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए सांसद बदायूँ डाॅ0 संघमित्रा मौर्य ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ रोडवेज, इंदिरा चैक, अस्पताल व रेन बसेरे में जाकर गरीब, असहाय व निराश्रितों जरूरतमंदों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कम्बल वितरित किए। उन्हांेने देर रात शहर के चैराहों पर अलाव का भी निरीक्षण किया। आस-पास मिले गरीबों को कंबल वितरित किए। संासद ने जिला चिकित्सालय में भी औचक रूप से पहुंचकर वहां की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सांसद के निरीक्षण के दौरान खेड़ा नवादा निवासी रामपाल चिकित्सालय पहुचे तो उन्होंने सांसद को अवगत कराया कि वह शुगर के मरीज हैं, साथ ही आर्थिक दशा भी कमजोर है। सांसद ने चिकित्सक को बुलाया तो चिकित्सक देर से पहुंचे, जिसपर सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मरीज को उपचार के लिए निर्देशित किया, चिकित्सक ने अवगत कराया कि मरीज को आईसीयू में भर्ती की आवश्यकता है, जोकि यहां नहीं है। सांसद ने तत्काल प्रभाव से राजकीय मेडीकल काॅलेज के प्रधानाचार्य को फोन कर आईसीयू में भर्ती कर बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों का बेहतर उपचार किया जाए कोई भी व्यक्ति ठंड की मार से पीड़ित न हो। ऐसे व्यक्तियों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण कराया जाये, जिससे वह ठंड के प्रकोप से बच सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने आस-पास व सड़कों पर ठंड से ठिठुरते हुए असहाय लोगों को देखें तो अविलम्ब इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, ताकि उनके लिए अलाव, कम्बल एवं सोने की व्यवस्था कर उन्हें ठंड से बचाया जा सके। एडीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर न सोने पाए, ऐसे बेसहारा लोगों को रैनबसेरे में सोने की व्यवस्था रहे। इसके साथ साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रहे। चैराहों पर भी अलाव की व्यवस्था रहे एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में निरीक्षण करें एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित करें। इस अवसर पर तहसीलदार सदर मौजूद रहे।