बदायूँ में बुद्ध पूर्णिमा पर भीषण सड़क हादसे में किन्नर के पति समेत दो श्रद्धालुओं की मौत,08 श्रद्धालु घायल
बदायूं। के भागीरथी कछला गंगा घाट से स्नान कर लौट रहे टैम्पो सवार श्रद्धालुओं को रोडवेज बस ने करुआ पुल पर टक्कर मारी, 2 की मौत 8 श्रद्बालु घायल हुएगुरुवार को बदायूं के भागीरथी कछला गंगा घाट से 28 वर्षीय मोनी अली उर्फ मोनिस अली टैम्पो से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे थे।

वह शहर के लालपुल इलाके में रहने वाली किन्नर के पति थे। किन्नर ने ही दस दिन पहले अपने पति को टैम्पो खरीद कर दिया था। उसे आज पुलिस से जानकारी मिली कि रोडवेज बस की टक्कर से उसके पति टेम्पो चालक व मालिक की मौत हो गई है।किन्नर के पति लक्ष्मनगंज चंदौसी के मूल निवासी थे, किन्नर से छोटे सरकार की दरगाह में निकाह करने के बाद से बदायूँ शहर के लालपुल पुलिस चौकी के पीछे अपनी पत्नी किन्नर के साथ रहने लगे थे।

इस सड़क हादसे में टैम्पो चालक के अलावा 08 वर्षीय बसंत की भी मौत हुई है। इस सड़क हादसे में टैम्पो चालक ओर बच्चे समेत दो लोगो की मौत हुई है।इसके अलावा टेंपो में सवार होकर 16 वर्षीय आरती, 13 वर्षीय अंजली, 11 वर्षीय शिवम, 18 वर्षीय भारती, 35 वर्षीय मीना देवी, 40 वर्षीय राजेंद्र निवासी बरामालदीव गांव, 55 वर्षीय महेश यह सभी लोग घायल हुए है। बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर भागीरथी कछला गंगा घाट में स्नान करने के बाद अपने घर जा रहे थे। उझानी कोतवाली क्षेत्र के करुआ पुल पर टेंपो को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी और फरार हो गई।

जिसमें 28 वर्षीय मोनी अली उर्फ मोनिस अली तथा 8 वर्षीय बसंत की मौके पर मौत हो गई। आरती, अंजली, सत्यम, शिवम, भारती, मीना देवी, राजेंद्र, महेश घायल हो गए। सभी घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक मोनी अली उर्फ मोनिस अली व बसंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद से जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। पुलिस ने रोडवेज बस को कछला पुल के पास पकड़ लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।













































































